Sunday

बाधाओं से मुक्ति दिलाता है राम का नाम

भगवान राम ने लं‍काभियान के दौरान रावण को मारकर सीताजी को छुड़ाया था। इस अभियान के दौरान हनुमानजी की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। हनुमानज‍ी ने कदम-कदम पर राम का साथ दिया था।

इस दौरान अनेक तरह की बाधाएं भी आई, किंतु हनुमानजी के कदम डिगे नहीं। 'राम' का नाम लेकर उन्होंने अनेक बाधाओं के पार किया।

भगवान राम के बारे में यह कहा जाता है कि 'राम का नाम राम से पवित्र' यानी कि जिस व्यक्ति का नाम ही इतना पवित्र है तो वह व्यक्ति कितना पवित्र होगा। आम लोक-जीवन में कहा जाता है कि 'होई सोईही जो राम रचि राखा'।

भगवान राम के बारे में जितना कहा, लिखा या पढ़ा जाए कम ही है। भगवान के बारे में कहा जाता है कि धरती के सारे जंगल की कलम बनाई जाए, सागर के सारे पानी की स्याही बनाई जाए और सारी धरती को कागद (कागज) किया जाए तो भी 'हरि' (भगवान राम) के गुणों को लिखा नहीं जा सकता है।

भगवान के बारे में और भी अनेक प्रकार से स्तुति गान किया गया है। भगवान राम के चरित्र को 'मर्यादा पुरुषोत्तम' के रूप में अभिव्यक्त किया जाता है।

No comments: